रायपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी का रविवार रात 11:28 बजे गरियाबंद जिला अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को वे भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद वे अपने मित्रों के साथ रुके थे, तभी अचानक सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।