महापौर पद के उम्मीदवारी चयन से लेकर नामांकन और नाम वापसी तक कांग्रेस में जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। नाम वापसी के आखिरी दिन त्रिलोक श्रीवास ने नाटकीय ढंग से अपनी दावेदारी छोड़ दी, लेकिन जाते-जाते मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक को ही खुली चुनौती दे डाली। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्थिति संभालने की कोशिश करते रहे, मगर मामला और उलझ गया।
पार्टी विरोधी गतिविधियों पर त्रिलोक श्रीवास को नोटिस
नाम वापसी के बाद भी विवाद थमा नहीं। त्रिलोक श्रीवास पर कांग्रेस के अधिकृत वार्ड पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है, जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।