अशोक टंडन/बलौदाबाजार — बलौदाबाजार जिले के ग्राम पीसीद के ग्रामीणों ने बुधवार को मरार पटेल समाज माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से रायपुर मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाक़ात कर मरार पटेल समाज की वार्षिक महासम्मेलन मे आने के लिए निमंत्रण दिये हैं ।
वही माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री जी ने 2 मार्च का समय दिये हैं सम्मेलन कार्यक्रम स्थान ग्राम पंचायत पीसीद मे होना है
जिसमे प्रमुख रूप से माननीय यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल जी, कृष्ण कुमार पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ , प्रेम लाल पटेल जी अध्यक्ष शाला विकास् समिति हाई स्कूल पिसीद , अशोक पटेल जी कोषाध्यक्ष मंदिर समिति शिवरीनारायण, लक्ष्मी नारायण पटेल जी उपाध्यक्ष कसडोल राज , शेषनाथ पटेल जी अध्यक्ष कसडोल राज , फुलेश पटेल जी, श्री सोहन पटेल जी, गजेंद्र पटेल जी, पुनीराम पटेल जी, रामप्रसाद पटेल जी, श्री भागवत पटेल जी ग्रामीण अध्यक्ष पिसीद, किशोर पटेल, घनश्याम पटेल, दिलीप कुमार पटेल जी,कृष्ण शंकर पटेल रुपनारायण पटेल, एवं अन्य स्वजातीय भाइयों के साथ ।