मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर और रायपुर में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे । भव्य रोड शो का एयरपोर्ट से शुभारंभ होगा। जहां से वे शहीद पार्क कोतवाली चौक गोलबाजार होते हुए सीरासार, दंतेश्वरी मंदिर, गुरुनानक चौक, पनामा चौक, महारानी रोड होते हुए चांदनी चौक पहुंचेंगे, जहां रोड शो का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपराह्न 3 बजे राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे, जो खमतराई से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न इलाकों के मुख्यमार्ग से गुजरेगी।