राजधानी- अनुपम नगर में 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसे अपराधी

रायपुर- राजधानी में नगर निगम चुनाव के बीच बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अनुपम नगर में चार नकाबपोश बदमाशों ने 60 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है। पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नकद घर पर रखे थे। चार डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उन्होंने पिस्टल तान दी। परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। हल्ला मचाने पर घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दे रहे थे। बदमाशों ने परिवार को दहशत में डालने के बाद घर में रखे 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए।

लुटेरों ने पहले परिवार को बंधक बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अफसर पहुंचे हैं। यह मकान प्रेमा वेलु का है। घटना के वक्त घर में प्रेमा, रजनी और मनहरान वेलु थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *