पुलवामा शहीदों को मुख्यमंत्री ने किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को हुए इस हमले में शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान देश सदैव याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अस्मिता और संप्रभुता सर्वोपरि है, और इसे सुरक्षित रखने के लिए जवानों का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों को हम नमन करते हैं और उनके साहस व बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।” मुख्यमंत्री के इस बयान ने पुलवामा के शहीदों को याद कर देश के प्रति उनकी निष्ठा और सम्मान को व्यक्त किया है।