लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी के शीर्ष संगठन में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। राष्ट्रीय राजनीति की पहली औपचारिक भूमिका में बघेल को कांग्रेस की सियासत के लिए बेहद अहम राज्य पंजाब का प्रभारी महासचिव बनाया गया है। वहीं कर्नाटक से राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को भी पहली बार महासचिव बनाते हुए जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का प्रभार सौंपा गया है।