रायपुर- जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सट्टा ऐप की जानकारी मिल रही है। वहीं आपको बता दे कि इस सट्टा ऐप के सूत्र रायपुर में रहकर इस काम को अंजाम दे रहे है। साथ ही साथ पैसे ट्रांसफर के लिए दूसरे के खाते का भी उपयोग कर रहे हैं ऐसी सूचना मिली है या फिर किसी व्यापारी के माध्यम से यह सट्टे के पैसे को ट्रांजैक्शन करते हैं। और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनके 17 ब्रांच होने की सूचना मिली है। गिधौरी थाना के आसपास के गांव के अंतर्गत महादेव सट्टा ऐप का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही इस खबर के बारे में स्पष्ट खुलासा हो सकता है। लेकिन पुलिस कब जांच करेगी ये देखने वाला सवाल है ?
आपको बता दे कि महादेव सट्टा ऐप का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से ये ऐप सुर्ख़ियों में आ गया है। इस ऐप को सरकार आने पिछले साल बैन कर दिया था. इसके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही थी। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में खलबली मची हुई है। आइए जानते हैं क्या है ये ऐप ?
जानें क्या है ये ऐप
महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है। इस पर साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे. इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल , बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। इसकी शुरुआत 2019 को छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर ने की थी।