रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोसिश जीत हासिल करने की होगी। भारत के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ये टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है। भारत को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदे हैं। दोनों अहम टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जमाया था। वहीं कोहली ने अहमदाबाद मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की पूरी उम्मीदें मोहम्मद शमी पर टिकी हैं।