दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, बुधवार शाम भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। गुरुवार दोपहर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य छह सदस्य शपथ लेंगे। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से भी मुलाकात की। उधर, भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब तक कोई पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किया है।