रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है । सुबह 11:05 बजे से राज्यपाल रमन डेका के के अभिभाषण के साथ ही इस सत्र की शुरुआत होगी । वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा ।
इस बार बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी । आज 24 फरवरी से सत्र शुरू होगा जो कि 21 मार्च तक चलेगा । राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है । 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी इसके बाद 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे । साथ ही वित्त मंत्री उसी दिन 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे ।