योगेश यादव/ बलौदाबाजार- ग्राम पंचायत झबड़ी में नव निर्वाचित सरपंच अंजू कश्यप ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और सरपंच को बधाई दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने भी भाग लिया।
शपथ ग्रहण के दौरान अंजू कश्यप ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव के विकास और जनकल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क विकास को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।
गांव के लोगों ने कहा कि
“हमने गांव के विकास के लिए नई उम्मीद के साथ सरपंच को चुना है। अब उम्मीद है कि गांव में नई योजनाएं लागू होंगी और लोगों की समस्याएं हल होंगी।”
इस अवसर पर, पूर्व सरपंच, पंचगण जिला पत्रकार योगेश यादव सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने सरपंच को शुभकामनाएं दीं।