लीक हुई Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत, डिस्प्ले डिटेल भी आई सामने

Samsung Galaxy S25 Edge के ग्लोबल मार्केट्स में अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है और कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए Mobile World Congress (MWC 2025) में इस हैंडसेट को शोकेस किया। अब एक टिप्स्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज, वजन और इसकी संभावित कीमत को लीक कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप होने की उम्मीद है और इसमें Samsung Galaxy S25+ मॉडल से छोटी बैटरी होगी, जिसे कंपनी ने जनवरी में अनवील किया था। टिप्स्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत Galaxy S25+ मॉडल के आसपास होगी, जो जनवरी में स्टैंडर्ड और टॉप-ऑफ-द-लाइन Ultra मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। अगर टिप्स्टर का दावा सही है, तो Galaxy S25 Edge की कीमत करीब $999 (लगभग 87,150 रुपये) हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *