छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद जहां विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ, वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
ईडी ने यह छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े मामले में की, जिसमें करीब ₹2,161 करोड़ के वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।