छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देते नजर आएंगे । CM विष्णुदेव साय शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ आबकारी और विद्युत विभाग से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे, तो वहीं मंत्री केदार कश्यप वन विभाग के साथ सहकारिता विभागों के सवालों का जवान देते नजर आएंगे । मंत्री टंकराम वर्मा राजस्व विभागों के सवालों का जवाब देंगे । भारत माला परियोजना के साथ DMF राशि से संबंधित सवालों से सदन गर्म रहने वाला है ।