महिला टेनिस की दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को एक बार फिर निराश होना पड़ा, जब 17 साल की रूसी खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने इंडियन वेल्स के फाइनल में हरा दिया। मीरा एंड्रीवा ने तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को 2-6, 6-4, 6-3 से हराया।
रूस की मीरा एंड्रीवा ने रविवार को इंडियन वेल्स फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 2-6, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए 1000 स्तर के टूर्नामेंट को जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा है। वह इस टूर्नामेंट के 24 सालों में फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला फाइनलिस्ट बनीं थी।