ट्रेन से कानपुर जाने की डगर गुरुवार से मुश्किल होगी। लखनऊ-कानपुर मेमू सहित नौ यात्री गाड़ियां 30 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी। वहीं 17 ट्रेनों को डायवर्ट करके दूसरे मार्ग से गंतव्य तक चलाया जाएगा। ट्रेन से ही कानपुर जाने को तैयार यात्रियों को कुछ घंटे रास्ते में रुकना भी पड़ सकता है। वजह, लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर पड़ने वाले गंगा पुल की मरम्मत का कार्य 20 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। गनीमत यह है कि कानपुर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, उनका संचालन जारी रहेगा लखनऊ से कानपुर के बीच प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, इसके लिए लोग ट्रेन व सड़क मार्ग से आते-जाते हैं। इधर, कानपुर के लिए एक्सप्रेसवे बन रहा है, इसीलिए बंथरा आदि में अक्सर जाम लगता है। अब रेल मार्ग चालीस दिन तक प्रभावित होगा।