मोहाली के मटौर में मोमोज बनाने वाले एक फैक्टरी में हेल्थ विभाग की टीम ने रेड की। बताया जा रहा है कि टीम की जांच में फैक्टरी के एक फ्रिज से कुत्ते का कटा सिर मिला है। इसके अलावा सड़ा हुआ चिकन भी टीम ने बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि जो जानवर के सिर जैसा मांस टीम को मिला है वह असल में कुत्ते का ही है या नहीं। इस घटना के बाद पूरी ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में हड़कंप मचा हुआ है। क्योकि बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी से ही पूरे ट्राईसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई होती थी।