सेल के भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। प्लेट मिल में एक मजदूर जख्मी हो गया। क्रेन के स्टॉपर की स्प्रिंग टूटकर मजदूर के ऊपर गिर गई। जख्मी मजदूर को मेन मेडिकल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। एच-5 वार्ड में मजदूर को भर्ती किया गया था।
बीएसपी के प्लेट मिल में मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे हादसा हुआ। यह हादसा भयानक हो सकता था, लेकिन मौजूद एक जागरुक कर्मचारी की सतर्कता से कइयों की जान बच गई। क्रेन के स्टॉपर की स्प्रिंग झूलती हुई नजर आ रही थी। यह देखते ही कर्मचारी चिल्लाने लगे। शोर-शराबा होता रहा।