राजधानी और जिला मुख्यालय रायपुर की जिला पंचायत पर भी भाजपा का कब्जा हो गया है। गुरुवार 20 मार्च को हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल ने कांग्रेस कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी वतन चंद्राकर को हराकर जीत हासिल कर ली है।
भाजपा प्रत्याशी ने 2 वोट से जीत हासिल की है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को 7 वोट मिले हैं। इस तरह नवीन अग्रवाल जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं।