सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन ने बढ़ोत्तरी, पढ़िए पूरी खबर और जानिए भत्ते और पेंशन के बारे में….

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से सांसदों की सैलरी, भत्ते और पेंशन में 24% की बढ़ोतरी की है. अब सांसदों का मासिक वेतन ₹1 लाख से बढ़कर ₹1.24 लाख हो गया है, वहीं दैनिक भत्ता ₹2,500 और पेंशन ₹31,000 प्रति माह तय की गई है. कुल मासिक आय ₹2.54 लाख होगी. पिछली बढ़ोतरी 2018 में हुई थी, जबकि 2020 में कोविड के कारण 30% वेतन कटौती हुई थी. यह बढ़ोतरी महंगाई दर के अनुसार की गई है।

मासिक वेतन: ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 प्रति माह कर दिया गया है।

दैनिक भत्ता: ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है।

पेंशन (पूर्व सांसद): ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह कर दी गई है।

अतिरिक्त पेंशन: 5 साल से अधिक सेवा के हर साल के लिए ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है।

अब भत्तों (निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, कार्यालय भत्ता आदि) को मिलाकर सांसदों को कुल ₹2,54,000 प्रति माह मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *