योगेश यादव/बलौदाबाजार- कसडोल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले के निर्देशानुसार ग्राम बैजनाथ, ब्लॉक कसडोल में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं एनसीडी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 157 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें कई स्वास्थ्य समस्याओं का पता चला।
शिविर में 34 लोगों को उच्च रक्तचाप, 13 को मधुमेह, 11 की आंख जांच, 3 में मोतियाबिंद, 17 में हीमोग्लोबिन की समस्या, और 13 लोगों में सिकल सेल बीमारी पाई गई। इसके अलावा, 70 से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 13 नए कार्ड जारी किए गए, और एक अन्य कार्ड भी बनाया गया।
टीबी रोकथाम के लिए 41 लोगों के बलगम के नमूने लिए गए और उन्हें TrueNat टेस्ट के लिए भेजा गया। शिविर में मितानिनों और निक्षय मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, नए मरीजों को पोषण आहार भी वितरित किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी के स्टाफ सदस्य, श्री रवि कुमार सेन, HD पटेल, रामगोपाल साहू, वीरेंद्र यादव, केवरा सीदार, रुक्मणी, मनीष, मीनाक्षी, रंजीत, सरस्वती, द्वारिका, सौम्या, कौशल, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
गांव के लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो पाती हैं।