छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है, जिससे मुठभेड़ और तेज होने की संभावना बनी हुई है। सुरक्षा बलों की ओर से यह कार्रवाई केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली इलाके में की गई है।