महासमुंद जिले के सरायपाली में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जय पैलेश होटल के संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि सेक्स रैकेट के लिए रायपुर से कॉल गर्ल बुलाई जाती थी। होटल संचालक इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था। मामले में जयप्रकाश पटेल, भोपाल सिंह, चंदन कुमार, हरदीप सिंह, होटल संचालक अंकित पटेल और संतोष दास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले में देह व्यापार चलाने वाले होटल संचालक समेत दो आरोपी और छेड़छाड़ करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।