राजधानी में पंडरी थाना घेराव मामले में भीम आर्मी के मेंबरों पर एफआईआर दर्ज…

रायपुर- राजधानी में पंडरी थाना का घेराव करने वाले भीम आर्मी के मेंबरों पर एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया। जो अवैध है। इसके अलावा मानव अधिकार का हनन किए जाने का आरोप लगाकर थाने का घेराव किए। इस प्रदर्शन के दौरान पंडरी-मोवा मुख्य सड़क में लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे आसपास से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने देवेंद्र मिरी कुलेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश और अन्य करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

बता दें कि, कॉन्स्टेबल ने युवक की जबरन पिटाई की थी। जिसको लेकर प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *