गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में मारे गए 21 में से 18 लोगों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। मध्य प्रदेश के देवास में सभी 18 लोगों का नर्मदा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं तो वहीं परिवार वालों की चीख पुकार सुनकर लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। देवास के नेमावर शहर में पीड़ितों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मध्य प्रदेश भाजपा विधायक आशीष गोविंद शर्मा ने कहा कि सामूहिक अंतिम संस्कार का दृश्य देखकर उन्हें गहरा दुख हुआ और उन्होंने मां नर्मदा से प्रार्थना की कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। अधिकारियों ने बताया कि 18 पीड़ितों में से 10 देवास जिले के और आठ पड़ोसी हरदा जिले के थे।
मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा के पास एक अवैध पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में पांच बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अहमदाबाद के ढोलका में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति ने गोदाम में अपनी बेटी, उसके पति, दो छोटे पोते और अपने दामाद के परिवार के दो अन्य सदस्यों को खो दिया। गोदाम के पास पटाखे रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था