छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) नेट एनर्जी प्लस भवन विश्वकर्मा अवॉर्ड के लिए चयनित…

रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) नेट एनर्जी प्लस भवन को ’16 वें CIDC विश्वकर्मा अवार्ड 2025’ के लिए चयनित किया गया है। इस भवन की निर्माण परिकल्पना और परामर्ष सेवाए छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ¼CREDA) द्वारा प्रदान की गईं है एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने इस भवन का निर्माण किया है। CREDA ने इस भवन को ऊर्जा-दक्ष बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके फलस्वरूप यह भवन भारत की पहली नेट एनर्जी प्लस बिल्डिंग के रूप में विकसित हुई है।

CREDA द्वारा CSERC भवन के निर्माण की दिशा में नेट एनर्जी प्लस की परिकल्पना, डिजाईनिंग एवं इंजिनियरिंग सेवाएं दी गई है। इस भवन में सौर ऊर्जा का समायोजन के तकनीक को क्रेडा द्वारा विकसित किया गया है, तथा भवन को Passive Design के आधार पर निर्माण करने हेतु लेआऊट तैयार किया गया है। भवन में प्राकृतिक वेंटिलेषन के साथ-साथ ऊर्जा एवं जल संरक्षण उपायों को पर्यावरण अनुकूल सम्मिलित किया गया है। इस भवन को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा 5 स्टार रेटेड भवन के रूप में प्रमाणित किया गया है।

CREDA के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने कहा: CSERC नेट एनर्जी प्लस भवन देश के बिल्डींग क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण का एक मिशाल बनी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में भविष्य में निर्माण होने वाली भवनों को ऊर्जा दक्ष भवन संहिता अंतर्गत नेट एनर्जी प्लस आधारित भवन के रूप निर्माण किया जायेगा। CREDA हमेशा से अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा-दक्ष भवन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। CSERC भवन, नेट जीरो ऊर्जा अवधारणा को अपनाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है और इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इसका चयन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *