हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से कमाल करने वाले एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार जुहू के पवनहंस शमशान घाट पर किया गया। एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री से प्रेम चोपड़ा, अमिताभ बच्चन , राजपाल यादव, सुभाष घई, सलमान खान के पिता सलीम खान बेटे अरबाज के साथ पहुंचे। इस दौरान का एक प्यारा वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ बच्चन और सलीम खान को एक दूसरे के गले लगते देखा जा सकता है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। मनोज कुमार को आखिरी विदाई देने के बाद जब सलीम खान अपने बेटे अरबाज के साथ बाहर निकल रहे थे तभी अमिताभ बच्चन ने उन्हें रोककर उनसे हाल-चाल लिया। उनका हाथ पकड़ कर आगे चलने की कोशिश की। बाद में सलीम खान ने उन्हें अपने गले लगा लिया। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।