विनोद केसरवानी/बलौदाबाजार- ग्राम पंचायत गिधौरी में इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर परंपरागत रूप से जवारा विसर्जन का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की भारी भागीदारी और महिला मंडलों की आकर्षक झांकियों के साथ यह आयोजन अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण रहा।
जवारा विसर्जन शोभायात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें ढोल-नगाड़ों, और भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालु भक्तों ने देवी माँ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर जवारा रखकर चल रही थीं, वहीं बच्चे और युवा भी उत्सव में पूरे जोश के साथ शामिल हुए।
समापन अवसर पर पंचायत भवन के समीप पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात जवारे का विसर्जन किया गया। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन ग्रामवासियों की एकता, आस्था और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक बना।