एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने “किडनी क्विज बैटल 3.0” कराके लोगों को किडनी की सेहत के बारे में समझाया

लोगों की सेहत और भलाई के लिए काम करने वाला एक बड़ा अस्पताल, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने हाल ही में एक मजेदार और जानकारी से भरी “किडनी क्विज बैटल 3.0” का आयोजन किया। इसका मकसद था कि लोग अपनी किडनी की सेहत के बारे में ज्यादा जानें और यह समझें कि बीमारियों से कैसे बचा जाए।

यह क्विज मुकाबला एक बड़े होटल, कोर्टयार्ड बाय मैरियट में हुआ। इसमें हिस्सा लेने वालों को किडनी कैसे काम करती है, कौन-कौन सी किडनी की बीमारियां होती हैं, उनके होने के क्या कारण हो सकते हैं, बीमारी को जल्दी कैसे पहचाना जाए और उसका इलाज कैसे किया जाता है, यह सब बताया गया। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल हमेशा लोगों को बीमारियों से बचने के तरीकों के बारे में बताता रहता है, और यह क्विज भी उसी कोशिश का हिस्सा था। इसका मकसद यह भी था कि लोग खुद अपनी किडनी की सेहत का ध्यान रख सकें।

“किडनी क्विज बैटल 3.0” में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के डॉक्टरों बनने की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्विज का तरीका ऐसा था कि मजा भी आया और सीखने को भी मिला। इससे किडनी की सेहत से जुड़ी जरूरी बातें आसानी से लोगों तक पहुंचीं और उन्हें याद भी रहीं।

टीमों का इम्तिहान लेने के लिए बड़े-बड़े किडनी के डॉक्टर और सेहत के जानकारों को बुलाया गया था, जिनके नाम हैं:

डॉ. प्रभात पांडे, जो एससी मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के हेड हैं।
डॉ. शशांक गुप्ता, जो रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
डॉ. आलोक राय, यह भी रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
डॉ. राजेंद्र परघनिया, जो एमएमआई नारायणा हेल्थ रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
डॉ. अजय सहाय, यह भी रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
इन सभी डॉक्टरों ने अपनी जानकारी और राय देकर क्विज में हिस्सा लेने वालों को बहुत कुछ सिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *