दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से फिल सॉल्ट (37) और टिम डेविड (37) ने सर्वाधिक रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत की। दिल्ली ने तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए। फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मेक्गर्क (7) बनाए। अभिषेक पोरेल 7 रन ही बना सके। कप्तान अक्षर पटेल 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को फिल सॉल्ट और कोहली ने दमदार शुरुआत दिलाई। हालांकि फिल सॉल्ट 37 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने पारी में 17 गेंद में 4 चौके और तीन छक्के लगाए।