मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब कोर्ट ने उसे 18 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रिमांड पर भेज दिया है। 26/11 के हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की ओर से 20 दिनों की रिमांड मांगी गई थी। इस दौरान वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन सरकारी पक्ष की अगुवाई कर रहे थे। वहीं तहव्वुर राणा की तरफ से पीयूष सचदेव पैरवी कर रहे थे। तहव्वुर राणा को एनआईए की विशेष अदालत में जस्टिस चंद्रजीत सिंह के सामने पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान एनआईए ने तहव्वुर राणा की कस्टडी की मांग की थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।