विनोद केसरवानी/ गिधौरी- चित्रोत्पला त्रिवेणी संगम महानदी किनारे ग्राम गिधौरी के वट विश्राम में आज 12 अप्रेल दिन शनिवार को हनुमान जयंती एवं जन्मोत्सव धुमधाम मनाया जायेगा ।और सुबह से भजन किर्तन एवं सुंदरकांड पाठ तथा प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया है ।सुंदरकांड पाठ नारायण महराज टुण्डरा के टीम द्वारा किया जायेगा ।और वट विश्राम में हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष यहां ग्राम वासी की आस्था का केंद्र बना रहता है और इस वर्ष भी बडी ही धाम के साथ तैयारी किया गया है जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं तथा ग्रामीणों। को भारी संख्या में आने की अपील किया गया है मंदिर पुजारी पंडित मुकेश शर्मा का हमेशा योगदान रहते है जो प्रतिदिन सुबह शाम पुजा ,पाठ किया जाता है। यह जानकारी सुखीराम वर्मा ,विनोद केशरवानी द्वारा दी गई है ।