छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अति नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने की खबर है। दोनों के शव और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।