UPI में एक बार फिर से दिक्कत आ रही है। इसके कारण हजारों यूजर्स को पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने में समस्या हो रही है। आउटेज का असर गूगल पे समेत पेटीएम और फोनपे यूजर्स पर भी पड़ा है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार UPI सर्विस में गड़बड़ी की शिकायतों की संख्या दोपहर 12 बजे तक 1 हजार के पार पहुंच गई थी। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत की।
डाउनडिटेक्टर पर यूपीआई डाउन होने की शिकायत में दोपहर 12 बजे के आसपास तेजी आई। खबर लिखे जाने तक शिकायतों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई थीं। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर लाइव ग्राफ के अनुसार दोपर 1:01 बजे तक टोटल 2,333 यूजर्स ने यूपीआई डाउन होने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार 81 पर्सेंट यूजर्स ने पेमेंट्स को लेकर शिकायत की। वहीं, 17 पर्सेंट यूजर्स ने फंड ट्रांसफर और 2 पर्सेंट में खरीददारी में हो रही समस्या को रिपोर्ट किया। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार इस आउटेज का असर कई बैंक्स और प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स पर पड़ा है।