रायपुर ११ अप्रैल ! अग्रवाल सभा रायपुर एव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नगरीय निकाय चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ से निर्वाचित हुए अग्रबंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और जिला पंचायत में पूरे छत्तीसगढ़ से विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में अग्रबंधु निर्वाचित हुए हैं । यह कार्यक्रम आगामी १५ अप्रैल मंगलवार को प्रात: ११ बजे से मैक कालेज सभागार समता कालोनी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है । अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल , कार्यक्रम प्रभारी द्वय योगी अग्रवाल और बिसंबर अग्रवाल , प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर लोकसभा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री एवम विधायक बिलासपुर , श्री राजेश अग्रवाल विधायक अंबिकापुर , श्री संपत अग्रवाल विधायक बसना और श्री राजीव अग्रवाल अध्यक्ष सीएसआईडीसी रहेंगे । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में सफलता प्राप्त करने वाले अग्रवाल बंधुओं की लिस्ट
1 श्री राजीव अग्रवाल
अध्यक्ष CSIDC रायपुर
2 श्री नवीन अग्रवाल खरोरा
अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर
3 श्री रमन अग्रवाल
अध्यक्ष रामानुजगंज नगर पालिका
4 श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल
अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति
5 श्री कमल गर्ग
अध्यक्ष खरसिंया नगर पालिका
6 श्री राकेश जालान
अध्यक्ष पेंड्रा नगर पालिका
7 डाक्टर श्रीमती खूशबू अग्रवाल
अध्यक्ष बसना नगर पंचायत
8 श्रीमती अनीता चंदन अग्रवाल
अध्यक्ष थान खमरिया नगर पंचायत
9 श्री कमलेश अग्रवाल
अध्यक्ष सरिया नगर पंचायत
10 श्री कपिल सिंघानिया
अध्यक्ष लैलूंगा नगर पंचायत
11 श्रीमती नेहा सन्नी बंसल
उपाध्यक्ष लखनपुर नगर पालिका
12 श्री शैलेश अग्रवाल
उपाध्यक्ष नगर पालिका सूरजपुर
13 श्री अंबर अग्रवाल
पार्षद एवं जोन अध्यक्ष रायपुर नगर निगम
पार्षद रायपुर नगर निगम
15 श्रीमती कृतिका जैन
पार्षद रायपुर नगर निगम
16 श्री निलेश अग्रवाल
पार्षद दुर्ग नगर निगम
17 श्री अरुण अग्रवाल
पार्षद खरसिंया नगर पालिका
18 श्री दीपक अग्रवाल
पार्षद खरसिंया नगर पालिका
19 श्री दीपक कुमार अग्रवाल
पार्षद खरसिंया नगर पालिका
20 श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल
पार्षद शक्ति नगर पालिका
21 श्रीमती गायत्री सचिन अग्रवाल
पार्षद लखनपुर नगर पालिका
22 श्री सुनील अग्रवाल
पार्षद राजपुर सरगुजा नगर पालिका
23 श्रीमती मंजू बंसल
पार्षद राजपुर सरगुजा नगर पालिका
24 श्रीमती मंजू प्रदीप गोयल
पार्षद सूरजपुर नगर पालिका
25 श्री मुकेश गर्ग
पार्षद सूरजपुर नगर पालिका
26 श्री प्रमोद तायल
पार्षद सूरजपुर नगर पालिका
27 श्री मनीष अग्रवाल
पार्षद पत्थलगांव नगर पालिका
28 श्री अजय अग्रवाल
पार्षद पत्थलगांव नगर पालिका
29 श्रीमती सुनीता अग्रवाल
पार्षद पत्थलगांव नगर पालिका
30 श्री मनोज अग्रवाल
उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा
31 श्रीमती सविता नटवर अग्रवाल
पार्षद लैलूंगा नगर पंचायत
32 श्रीमती मंजूलता पवन निगानिया
पार्षद लैलूंगा नगर पंचायत
33 श्री हितानंद अग्रवाल
पार्षद कोरबा नगर निगम
34 श्री तामेश अग्रवाल
पार्षद कोरबा नगर निगम
35 श्री संजय अग्रवाल
पार्षद कटघोरा नगर पालिका
36 श्री पवन अग्रवाल नेताजी
पार्षद कटघोरा नगर पालिका
37 श्री बजरंग अग्रवाल
पार्षद पेंड्रा नगर पालिका
38 श्री राजेश अग्रवाल
पार्षद गौरेला पेंड्रा नगर पालिका
39 श्री सुरेश गोयल
पार्षद रायगढ़ नगर निगम
40 श्री सुभाष अग्रवाल
पार्षद डभरा नगर पालिका
41 श्री विजय कुमार अग्रवाल
पार्षद नैला नगर पालिका
42 श्रीमती माधुरी संतोष पालिवाल
पार्षद अलकतरा नगर पालिका
43 श्रीमती विनिता पवन अग्रवाल
पार्षद बसना नगर पंचायत
44 श्री शिव नारायण अग्रवाल
पार्षद अहिवारा भिलाई नगर पालिका
45 श्रीमती रेनू मयंक अग्रवाल
पार्षद सरसींवा नगर पालिका
46 श्री आषीश अग्रवाल
पार्षद नगर पालिका पिथौरा
47 श्रीमती नेहा सरवन अग्रवाल
पार्षद राहौद नगर पंचायत
48 श्रीमती अनीता प्रदीप अग्रवाल
पार्षद धमतरी नगर निगम
49 श्री अंकित अग्रवाल
पार्षद तखतपुर नगर पालिका
50 श्री वेंकट अग्रवाल
पार्षद कोटा करगीरोड नगर पालिका
51 श्री राकेश अग्रवाल
पार्षद बांकी मोगरा नगर पालिका
52 श्री राजेश मित्तल
पार्षद घरघोडा नगर पंचायत
53 श्री मुकेश अग्रवाल
पार्षद प्रतापपुर नगर पालिका
54 श्री मुकेश अग्रवाल
पार्षद मनेन्द्रगढ नगर पालिका
55 श्रीमती नेहा सिंघल
गरियाबंद देवभोग नगर पंचायत सदस्य
56 श्रीमती श्वेता प्रशांत अग्रवाल
अध्यक्ष नगर पंचायत धमधा दुर्ग
57 श्री अजय गर्ग
पार्षद कटघोरा नगर पालिका
58 श्री संजय अग्रवाल
पार्षद दुर्ग नगर निगम
59 श्रीमती अंजू अग्रवाल
पार्षद चंद्रपुर नगर पंचायत
60 श्री गोपाल अग्रवाल
सभापति जिला पंचायत रायगढ़
61 श्री विजय अग्रवाल
सदस्य नगर पंचायत लखनपुर
62 श्री आकाश मित्तल
पार्षद नगर पंचायत कोतबा
63 श्री राजकुमार राठी
पार्षद नगर पालिका अलकतर
जिन स्थानों से जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं उन स्थानों के अग्रवाल सभा के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम को लेकर पूरे समाज में हर्ष का वातावरण है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अग्रवाल सभा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के समस्त पदाधिकारियों के साथ युवा महिला युवती विंग लगातार लगी हुए है
उपरोक्त जानकारी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन द्वारा दी गई ।
प्रमोद जैन
मंत्री एवं प्रचार प्रसार प्रभारी
8770597825