सुशासन तिहार 2025- कलेक्टर ने आवेदनो के गुणवात्तपूर्ण निराकरण हेतु दिये जरुरी निर्देश

बलौदाबाजार, 12 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत 8 से 11 अप्रैल के दौरान जिले से मांग व शिकायत से सम्बंधित कुल 219610 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में 199672 ग्रामीण एवं 19938 शहरी क्षेत्र के है जिसमें 214671 मांग एवं 4939 शिकायत से सम्बधित आवेदन शामिल है। द्वितीय चरण में इन आवेदनों का निराकरण करना होगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एवं नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेकर आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निरकारण हेतु जरुरी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि12 अप्रैल से सुशासन तिहार का द्वितीय चरण शुरू हो गया है जो 4 मई 2025 तक चलेगा जिसमें प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करना है। उन्होने कहा कि प्राप्त आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पेंशन, खाद्य विभाग से सम्बधित अधिक हैं। सभी विभाग आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निरकारण के लिए मानक प्रक्रिया तैयार करें। सभी आवेदनों को उसी मानक प्रक्रिया के अनुसार निराकरण 4 मई 2025 तक सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायत से सम्बन्धित आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उपयुक्त निराकरण करें।

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतिम चरण अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखंड में लगभग 10 -10 समाधान शिविर आयोजित किया जाना है। समाधान शिविर के लिए चयनित ग्राम पंचायत का एसडीएम एवं जनपद सीईओ दौरा करें और वहां की मूलभुत समस्याओं का समाधान करें इसीतरह शिविर अंतर्गत क्लस्टर के ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायत के नजदीकी ग्राम पंचायतों की समस्याएं भी दूर करें। कलेक्टर ने 12 अप्रैल से 31 मई तक चलने वाले सुशासन संध्या चौपाल में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने कहा।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक / 36/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *