जांजगीर-चांपा जिले के प्रकाश इंडस्ट्रीज में शनिवार को दूसरी पाली के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट में 15 टन क्षमता वाले पुराने फर्नेस में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे 13 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में फर्नेस से निकला लावा मजदूरों के ऊपर गिरा। चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस हादसे में 13 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर और रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है।