बलौदाबाजार, 13 अप्रैल 2025/ जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सर्वधर्म रक्तदाता फाउंडेशन बलौदाबाज़ार के तत्वावधान में पुलिस कम्युनिटी हाल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।
रक्तदान से प्राप्त रक्त से प्रसव,दुर्घटना,सर्जरी के साथ-साथ एनीमिया, सिकल सेल और हीमोफीलिया के मरीजों को भी मदद मिलती है जिन्हें समय-समय पर रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता से रक्तदान करने की अपील की है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि रक्तदान शिविर हेतु दान दाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे लोग रक्तदान हेतु आगे आ रहे हैं। रक्तदान महादान है इसके माध्यम से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है ।18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।