खबर है कि बड़ा बैंक घोटाला कर भागे भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारत सरकार की ओर से उसे प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया गया है। वह कथित तौर पर पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा था।
हीरा कारोबारी चौकसी PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्रॉड मामले में वांचित है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अनुरोध पर चौकसी को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि उसकी पत्नी प्रीति चौकसी बेल्जियम की नागरिक है।
PNB के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में चौकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी का नाम भी शामिल है। साल 2022 में ईडी ने मेहुल, प्रीति चौकसी और अन्य के खिलाफ तीसरी चार्जशीट दाखिल की थी। खबरें हैं कि नीरव इस समय लंदन की जेल में बंद है और वह भी भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ कोशिशों में जुटा हुआ है।