बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने वोर्ली में मुंबई के परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज भेजकर ‘सिकंदर’ अभिनेता के कार को बम से उड़ाने की धमकी दी है। साथ ही इसमें अभिनेता के घर में घुसकर भी मारने की धमकी गई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। सलमान खान को पहले भी कई बार मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
सलमान खान को यह ताजा धमकी उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर कई राउंड फायरिंग के ठीक एक साल बाद मिली है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।