गिधौरी के घटमड़वा स्थित संदीप आयशर द्वारा किया गया किसानों का सम्मान

विनोद केसरवानी/ गिधौरी – शिवरीनारायण से शबरी सेतु महानदी के किनारे लगे गिधौरी घटमडवा में संदीप आयशर द्वारा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर किसानों का सम्मान समारोह का आयोजन किया इस दौरान किसानों को आयशर ट्रैक्टर के बारे में संदीप अग्रवाल ने बताया कि आयशर ट्रेक्टर हिन्दुस्तान की पहली कंपनी है जिसे किसान की सुविधा आवश्यता को देख कर बनाया गया है आयशर कंपनी ने ट्रेक्टर इंजन मशीन हाई क्वालिटी से बनाया है किसान की विश्वाश आयशर ट्रेक्टर में प्रथम है किसान निरंतर खेती किसानी सहित अन्य कार्य करते है, ट्रेक्टर की माइलेज,ट्रेक्टर आर सी, इंश्योरेन्स,बीमा के बारे जानकारी प्रदान किया गया तकरीबन 100 से अधिक किसानों का सम्मान शाल श्रीफल गमछा भेट कर किया गया जिससे सभी किसान खुश नजर आए सबके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *