शादी करने से इनकार करने पर एक महिला अपने प्रेमी से इस कदर नाराज हुई कि उसे किसी बहाने से अपने पास बुला लिया। इसके बाद अपने स्वजन व अन्य से उसके हाथ-पैर तुड़वा दिए। हाथ व पैर में 13 जगह फ्रैक्चर हुआ है। पीड़ित अस्पताल में 15 दिन से भर्ती था। अब पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते दो आरोपित अमन और किशन को गिरफ्तार किया है। बुरी तरह घायल गुलशन की 2015 में ही शादी हो चुकी थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। गुलशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सारन थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहता है।
2019 में एनआईटी में रहने वाली एक महिला से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। गुलशन के अनुसार महिला भी शादीशुदा है, पर उसका अपने पति से नौ साल से विवाद चल रहा है और कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। महिला की एक 10 साल की बच्ची है।
गुलशन सेक्टर 24 स्थित कारखाने में सुपरवाइजर है और महिला घर ही रहती है। पीड़ित ने बताया कि महिला उस पर शादी करने का दबाव बनाती रहती थी। गुलशन ने महिला को कुछ रुपये भी उधार दिए थे। गुलशन ने महिला से उधार दिए गए रुपये वापस मांगे।
महिला ने 29 मार्च को उसको उधार रुपये वापस देने के लिए घर बुलाया। घर पर महिला के भाई किशन और उसके दोस्त अमन ने गुलशन को घेर लिया और बहुत बुरे तरीके से पीटा। पीड़ित के हाथ पैर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।