योगेश यादव/ बलौदा बाजार, 17 अप्रैल 2025:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के निर्देश एवं मार्गदर्शन में विकासखंड कसडोल अंतर्गत पीएचसी कटगी एवं सेल सेक्टर के 11 संवेदनशील गांवों—सेल, पीसीद, छेछर, भद्रा, पीकरी, बैजनाथ, मल्दा, आमाखोहा, कुकरीकोना, गिरौदपुरी एवं कौवाताल—में विशेष कुष्ठ सघन सर्वे, परीक्षण एवं सत्यापन कार्य संपन्न हुआ।
इस अभियान के तहत कुल 18,091 ग्रामीणों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 83 संदिग्ध मरीज चिन्हित किए गए। इनका स्थल पर ही परीक्षण किया गया, जिनमें से 4 मरीजों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई। इन मरीजों का इलाज तुरंत प्रारंभ किया गया।
सर्वे के दौरान चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सक, RMA एवं NMA की उपस्थिति रही। वहीं, सर्वेक्षण कार्य में ग्रामों के मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सेक्टर सुपरवाइजर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रहे।
सर्वे के पश्चात PHC कटगी में एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें BMO कसडोल द्वारा सभी टीम सदस्यों से फीडबैक लिया गया एवं अनुभव साझा करने को कहा गया। बैठक में सर्वे की सफलता पर संतोष जताते हुए अन्य शेष सेक्टरों में भी इसी तरह की कार्य योजना बना कर अभियान चलाने पर सहमति बनी।
यह विशेष अभियान समुदाय में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ है।