योगेश यादव/बलौदाबाजार जिले में अवैध बोर उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने पहली बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरौदपुरी राजस्व क्षेत्र के निठोरा गांव में चल रहे बोर उत्खनन को रोक दिया है। यह कार्य बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था।
सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से उत्खनन में लगे वाहन को जब्त कर लिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 30 जून तक किसी भी प्रकार का बोर उत्खनन बिना वैध अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। यह कदम गिरते भूजल स्तर और बढ़ती अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य क्षेत्रों में भी अवैध बोर उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचग या है।