योगेश यादव/बलौदाबाजार – जिले में अवैध बोर उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाते हुए टुंडरा तहसील के तेंदुभाटा गांव में हो रहे गैरकानूनी बोर कार्य को रुकवा दिया है।
बिना किसी वैध अनुमति के चल रहे इस बोर उत्खनन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और कार्य में लगे बोर वाहन को जब्त कर लिया गया।
प्रशासन ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए 30 जून तक जिलेभर में अवैध बोरिंग पर पूर्ण रोक लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय जल स्रोतों की रक्षा और अवैध उत्खनन पर नियंत्रण के उद्देश्य से लिया गया है
इस कार्रवाई से अन्य क्षेत्रों में अवैध बोरिंग कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।