दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में शनिवार (19 अप्रैल) को तड़के 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग गिरने को लेकर सामने आया वीडियो डराने वाला है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोगों को मलबे में निकाला गया है. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है. एमसीडी मेयर महेश खीची ने निगम के कमिश्नर से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.