बलौदाबाजार- भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) दिगेश्वर गागड़ा ने खुद को अपनी सर्विस राइफल AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 3:30 बजे विधायक निवास के सामने स्थित PSO क्वार्टर में हुई।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। तुरंत ही भाटापारा शहर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की।
तीन राउंड फायरिंग के संकेत
पुलिस को मौके से तीन राउंड फायरिंग के संकेत मिले हैं। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर तकनीकी जांच करवाई जा रही है। शव PSO क्वार्टर की छत पर पाया गया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी से फोन पर बात करते हुए छत पर गया और वहीं आत्मघाती कदम उठा लिया।
कारण अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिली है कि PSO ने करीब एक महीने पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस मृतक के मोबाइल की जांच कर रही है और उसके निजी व्यवहार व पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी पड़ताल की जा रही है।
जवानों और परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है, क्योंकि यह एक संवेदनशील मामला है।