जल संचय महाभियान की हर स्तर पर हो मॉनिटरिंग – कलेक्टर दीपक सोनी,, जल संचय वाहिनी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बलौदाबाजार, 21 अप्रैल 2025 /जल संचय महाभियान अंतर्गत जल संचय वाहिनी का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दीपक सोनी ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल जल संचय वाहिनियों को जल संचय की महत्ता व जल संकट की स्थिति से बचने के उपाय के बारे में जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चल रहे जल संचय महाभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संचय वाहिनी के कार्य और जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए महाभियान की हर स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्पर्क केंद्र में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल उपस्थित थीं।

कलेक्टर ने कहा कि पानी बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्षा जल संचयन और पानी के सदुपयोग से जल संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल संचय और पानी के सदुपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 18 अप्रैल से जल संचय महाभियान शुरू किया गया है जो 15 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान हर ग्राम पंचायत में जल वाहिनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि जल वाहिनी अपने ग्राम पंचायत के समस्त नलकूपों के पास सोखता गड्ढे का निर्माण, पक्के मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने में तकनीकी सहायक और सब- इंजीनियर का सहयोग लें। गांव में कोई भी व्यक्ति टुल्लु पंप से अतिरिक्त पानी का दोहन करता है या पाईप काटकर पानी लेता है उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाएं। टुल्लु पम्प जब्त करें। उन्होंने कहा कि पंचायत के हर वार्ड में जल समस्या क़ा आकलन करें।उन्होंने कहा कि महाभियान के दौरान नहर या एनिकट मरम्मत, गेट सुधार की भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देना है।महाभियान को जन -जन पहुंचाने के लिए व्यपाक – प्रचार करें।

*बेहतर प्रदर्शन वाले जल वाहिनी होंगे पुरस्कृत* – कलेक्टर श्री सोनी ने जल संचय महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल वाहिनी को पुरस्कृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह जल वाहिनी के कार्यो की समीक्षा करें और 5 बेहतर कार्य करने वाले जल वाहिनी को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित करें।

प्रशिक्षण में पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, जनपद सीईओ एवं समस्त ग्राम पंचायत के जल वाहिनी सदस्य जुड़े थे।
क्रमांक/61/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *