बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की धरती ने एक बार फिर गौरव महसूस किया है। बिलासपुर निवासी पूर्वा अग्रवाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 65वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि यह उनकी लगातार दूसरी सफलता है।
इससे पहले वर्ष 2023 में उन्होंने 189वीं रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी और IPS के पद पर चयनित हुई थीं। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर भी मिला था। लेकिन पूर्वा ने यहीं रुकने के बजाय अपने लक्ष्य को और ऊंचा किया और 2024 में दोबारा परीक्षा देकर शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 100 में जगह बनाई।
पूर्वा की यह उपलब्धि उनकी लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। लगातार दो बार देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में सफलता पाना किसी भी युवा के लिए प्रेरणादायक है।
उनकी सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। शिक्षा और प्रशासनिक सेवा में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए पूर्वा अग्रवाल एक मजबूत प्रेरणा बनकर उभरी हैं।